01.चुआर विद्रोह (1769-1805) में किस जनजाति की सर्वप्रमुख भूमिका थी ?
a संथाल
bभूमिज
cमुण्डा
dअसुर
(b) भूमिज
02.अंग्रेजों के विरुद्ध झारखंड के प्रथम जनजातीय विद्रोह-- ढाल विद्रोह (1767-77 ई.) नेतृत्व किसने किया ?
a जगन्नाथ ढाल
bसिद्ध
cकान्हु
dबिरसा मुण्डा
(a) जगन्नाथ ढाल
03.चेरो विद्रोह (1770-71) का नेतृत्व किसने किया ?
aतिलका मांझी
bभगीरथ मांझी
cजतरा भगत
dचित्रजीत राय
(d) चित्रजीत राय
04.भोगता विद्रोह (1771) के नेतृत्व किसने किया ?
aबिरसा मुण्डा
bजयनाथ सिंह
cतिलका मांझी
dभगीरथ मांझी
(b) जयनाथ सिंह
05.घटवाल विद्रोह (1772-73) का नेतृत्व विभिन्न घटवाल सरदारों ने किया | ये घटवाल सरदार किसके वफादार रैयत थे ?
aमुकुन्द सिंह
bजगन्नाथ ढाल
cभूषण सिंह
dइनमें से कोई नहीं
(a) मुकुन्द सिंह
06.1781-82 ई. में संधाल परगना जिले के सुल्तानाबाद (महेशपुर राज) की रानी ने पहाड़िया सरदारों के सहयोग से कम्पनी शासन के विरुद्ध किया। रानी का नाम था--
aरानी ताराबाई
bरानी सर्वेश्वी
cरानी चोरिस
dरानी लक्ष्मीबाई
(b) रानी सर्वेश्वी
07.रूदन मुण्डा एवं कुंटा मुण्डा का संबंध किस विद्रोह से था?
aकोल विद्रोह
bभूमिज विद्रोह
cसंथाल विद्रोह
dतमाड़ विद्रोह
(d) तमाड़ विद्रोह
08. निम्नलिखित में से किसने 3 जनवरी, 1784 ई. को अंग्रेज पुलिस अधिकारी ऑगस्टल क्लिवलैंड को तीर से मार गिराया ?
aतिलका मांझी
bभगीरथ मांझी
cबिरसा मुण्डा
dजतरा भगत
(a) तिलका मांझी
09.जाबरा पहाड़िया किसका उर्फ नाम था?
aभगीरथ मांझी
bरूदन मुण्डा
cकुंटा मुण्डा
dतिलका मांझी
(d) तिलका मांझी
10. चेरो आंदोलन (1800-02) के नेता थे--
aतिलका मांझी
bभगीरथ मांझी
cभूषण सिंह
dजयनाथ सिंह
(c) भूषण सिंह
11. झारखंड का पहला सुसंगठित एवं व्यापक जनजातीय विद्रोह था--
aसंथाल हुल
bकोल विद्रोह
cभूमिज विद्रोह
dइनमें से कोई नहीं
(b) कोल विद्रोह
12.झारखंड का वह क्षेत्र, जो कोल विद्रोह (1831-32) से अप्रभावित रहा ?
aछोटानागपुर-खास
bपलामू
cसिहभूम
dहज़ारीबाग
(d) हज़ारीबाग
13.कोल विद्रोह (1831-32) का तात्कालिक कारण था--
aभागलपुर वर्दवान रेल परियोजना के तहत रेल बिछाने के काम में संथालों से बेगारी करवाना
bगैर आदिवासियों द्वारा आदिवासी महिलाओं के साथ की गई बदसलूकी
cछोटानागपुर वन सुरक्षा कानून
dइनमें में से कोई नहीं
(b) गैर आदिवासियों द्वारा आदिवासी महिलाओं के साथ की गई बदसलूकी
14.कोल विद्रोह (1831-32) का नेतृत्व किसने नहीं किया ?
aसिगराई मानकी
bसुर्गा मुंडा
cबुद्ध भगत
dजतरा भगत
(d)जतरा भगत
15.कोल विद्रोह (1831-32) का दमन किसने किया ?
aविलकिन्सन
bजैकब कैमक
cक्लिवलैंड
dआयरकूट
(a)विलकिन्सन
16.किस विद्रोह को अंग्रेजों ने 'गंगा नारायण का हंगामा' की संज्ञा दी ?
aचुआर विद्रोह
bतमाड़ विद्रोह
cकोल विद्राह
dभूमिज विद्रोह
(d) भूमिज विद्रोह
17.भूमिज विद्रोह (1832-33) का दमन किसने किया ?
aआयरकूट
bडेन्ट
cकैमक
dक्लिकलैण्ड
(b)डेन्ट
18.संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
aसिद्धु-कान्हु
bचाँद-भेरव
ca एवं b दोनों
dन ही a न ही b
(c)a एवं b दोनों
19.1855 में संथालों ने किस अंग्रेज कमाण्डर को हराया ?
aकैप्टेन नेक फेविले
bलेफ्टिनेंट बास्टीन
cमेजर बरो
dकर्नल ह्वाइट
(c)मेजर बरो
20.एक नन-रेगुलेशन प्रात के रूप में दक्षिण-पश्चिमी सीमांत एजेंसी (South-Western Frontier Agency-SWFA) का गठन कब किया गया ?
a1834ई. में
b1837 ई. में
c1734 ई. में
d1737ई. में
(a)1834ई. में
21.दक्षिणी-पश्चिमी सीमांत एजेंसी (South- Western Frontier Agency-SWFA) के प्रथम ए.जी.जी (Agent to Governer General) के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
aक्लिकलैण्ड
bकैमक
cआयरकूट
dविलकिन्सन
(d)विलकिन्सन

0 Comments